11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीजापुर

VIDEO: नक्सलियों ने की थी बड़ी प्लानिंग, जवानों ने 5 किलो का IED किया बरामद, हुआ बड़ा धमाका

BIjapur News: बीजापुर में जवानों ने 5 किग्रा का प्रेशर IED बम बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया था। बता दें कि इस दौरान जोरदार धमाका भी हुआ है।

Google source verification

VIDEO: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। जवानों ने कोरचोली गांव की ओर जाने वाली पगडंडी पर 5 किलोग्राम का आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे जवानों को निशाना बनाने के लिए इसे लगाया गया था।

बता दें कि पिछले दिनों इसी तरह सुकमा में IED रिकवर करने के दौरान हुए विस्फोट में CRPF के डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए थे।

यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है, जहां 20 अक्टूबर, रविवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) बीजापुर, कोबरा 202 और बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) बीजापुर की संयुक्त टीम ने कोरचोली की ओर एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थी। गश्‍त के दौरान, जब टीम ने डिमाइनिंग कार्य शुरू किया, तो उन्हें कोरचोली गांव की ओर जाने वाली पगडंडी पर एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। इस बीच जवानों ने पुसनार- बुरजी मार्ग पर रोड से 60 मीटर अंदर 5 किलो का IED विस्फोटक बरामद किया गया। इसे सड़क के बीच में ही दबाकर लगाया गया था। BDS टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया।