31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर को लेकर आजम खान ने पहली बार भाजपा पर कसा ये तंज, देखें Video

Highlights- बिजनौर पहुंचे समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान- आजम खान ने कहा- भाजपा ने महाराष्ट्र में ज्यादा खिचड़ी पकाई है- बोले- मेरा नाम आजम खान, इसलिए मेरे ऊपर 144 मुकदमे दर्ज

2 min read
Google source verification
azam-khan-bijnor.jpg

बिजनौर. रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद आजम खान (Azam Khan) ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को लेकर बड़ा बयान दिया। बिजनौर (Bijnor) के पूर्व सपा विधायक रुचि वीरा के स्कूल पहुंचे आजम खान ने कहा कि मेरा नाम आजम खान है। इसलिए मेरे ऊपर 144 मुकदमे दर्ज है। वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रही राजनीति उठा-पटक पर आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा (BJP) ने महाराष्ट्र में ज्यादा खिचड़ी पकाई है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक पर तानी पिस्टल, बेटे और गनर से हाथापाई, जमकर हुआ हंगामा

बता दें कि रामपुर सांसद आजम खान ने पूर्व सपा विधायक रुचि वीरा के स्कूल में आयाजित समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान आजम खान ने बयान देते हुए कहा कि मेरा नाम आजम खान है। इसलिए मेरे ऊपर 144 मुकदमे दर्ज हैं। सांसद ने कहा कि मैं जिंदा हूं... अभी तक जिंदा हूं... इसलिए कि मैं मुजरिम और अपराधी हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपका वकील हूं और आपकी खुशियां चाहता हूं। उन्होंने दावा किया कि इस लड़ाई से मैं पीछे नहीं हट सकता।

आजम खान ने अपने संबोधन के दौरान बच्चों से गुजारिश करते हुए कहा कि 144 मुकदमे का मुलजिम आपके सामने खड़ा है। साथ ही उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि मालिक से वह दुआ मांगें कि वह जिस तरह जिया है, उसी तरह मर भी सके। इस शख्स पर इल्जाम है कि वह किताबें चुराता है, वह एक किताब चोर है। जिसके तहत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है कि आजम खान ने मुर्गियां चुराई, बकरियां चुराई,भैंस चुराई और मेरी मरी हुई मां तक पर मुकदमा दर्ज किया गया। मेरी 77 साल की बहन को पुलिस ने घसीट कर जीप में डालकर सवाल जवाब किया। यहां बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के खिलाफ 84 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों सर्वाधिक जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन से संबंधित हैं।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की राजनीति पर सपा और कांग्रेस ने कहा- भाजपा एक दिन इसका परिणाम जरूर भुगतेगी