
बिजनौर. 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ हिंसा फैलाने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि बिजनौर जिले में कई स्थानों पर उपद्रवियों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके साथ ही सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इसको देखते हुए नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में हिंसा को लेकर पुलिस ने 24 उपद्रवियों के पोस्टर चौराहों पर चस्पा किए गए हैं, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
दरअसल, बिजनौर जनपद के नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को उपद्रवियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने वीडियो व अन्य माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए सभी चौराहों पर उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए हैं।
इस संबंध में सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार का कहना है कि जलालाबाद क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं।इन लोगों की पहचान के के बाद पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के नाम-पते बताने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
Published on:
11 Jan 2020 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
