
congress
बिजनौर। देश में लगातार बढ़ रही डीजल-पेट्रोल ( diesel price ) की कीमतों के विराेध में कांग्रेसियों ने जाेरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष ने रिक्शा चलाकर बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों का विरोध किया। इस अवसर पर कांग्रेस दफ्तर से कांग्रेसियों ने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन बिजनौर एसडीएम को सौंपा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आरोप है कि क्रूड आयल में गिरावट के बावजूद भी लगातार पेट्रोल ( petrol price ) और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। बढ़े हुए दामों को केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए। पूरे देश में जहां पेट्रोल से ज्यादा डीजल का दाम बढ़ चुका है। तो वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए आज कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शेर बाज़ पठान ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रिक्शे को चलाकर बढ़ी पेट्रोल डीजल कीमतों को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बिजनौर बृजेश कुमार को सौंपा है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेर बाज़ पठान का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत महज़ काफी कम होने के कारण भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत 45 से 50 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद भी इस महामारी के दौर में जहां लोगों के रोजगार चले गए हैं। व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है और किसान बेहाल है। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगातार तेल कीमतों में हुए इजाफे से जनता त्रस्त और परेशान हैं।
कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पार्टी के अध्यक्ष बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन बढ़े दामों को कम किया जाए। जिससे कि पूरे देश की जनता को इस महंगाई के दौर में थोड़ी सी राहत मिल सके।
Updated on:
25 Jun 2020 05:08 pm
Published on:
25 Jun 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
