
police
बिजनौर. एक महिला ने अपने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि वर्दी का रोब दिखाकर सिपाही पति आए दिन प्रताड़ित करता रहता है। पीड़िता का आरोप है कि अब तो उसने हद ही कर दी है। वह मेरी बहन को मेरी बीमारी की बात कहते हुए लेकर फरार हो गया है। इस घटना को लेकर महिला ने शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
दरअसल, पीड़ित महिला का पति देवेंद्र जेल में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। जेल कॉलोनी में रहने वाले देवेंद्र सिपाही की पत्नी अनीता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसको मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से आए दिन प्रताड़ित करता है। साथ ही उसको आए दिन मारता और पीटता भी है। आरोपी सिपाही देवेंद्र ने महिला के साथ मारपीट करके उसको घर में बच्चों के साथ कैद कर दिया था। महिला का कहना है कि जिला जेल अधीक्षक ने उसे घर से मुक्त कराकर खाना खिलाया था। लेकिन अब तो उसने सारी हदें ही पार कर दीं। अब वह अपनी पत्नी की बहन को लेकर फरार हो गया है। पीड़ित महिला ने बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
इस घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जेल में सिपाही के पद पर तैनात देवेंद्र की पत्नी अनीता ने अपने पति पर शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Published on:
24 Aug 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
