scriptरात में घर में सो रहे थे सब, फिर मार्केट में हुआ कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़ | fire in cloth shop | Patrika News

रात में घर में सो रहे थे सब, फिर मार्केट में हुआ कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़

locationबिजनोरPublished: Nov 09, 2018 11:08:36 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गोल्डन मार्किट के पास बीती रात कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

picture

रात में घर में सो रहे थे सब, फिर मार्केट में हुआ कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़

बिजनौर। जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गोल्डन मार्किट के पास बीती रात कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर सभी व्यापारी अपने घरों से निकलकर बाजार पहुंचे।
यह भी पढ़ें

रामपुर का नाम रखा गया था ‘फैज़ाबाद’, अगर न रोकते ये तो बदल जाता इतिहास

मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने इस हादसे की खबर फायर ब्रिगेड को दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि आग ने कुछ ही देर में दुकान पर रखा लाखों रुपये का सामान को जलकर राख कर दिया।
यह भी पढ़ें

सपना चौधरी ने पीठ पर गुदवाया टैटू, देशी अंदाज में लिखवाया यह, फोटो हुआ वायरल

व्यापार मंडल अध्यक्ष राजन ने बताया कि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन शार्ट सर्किट और पटाखों के कारण ही दुकान में आग लगी है। इस दुकान के आसपास की सभी दुकान लगभग बंद थी। हम सभी व्यपारियों को पता चला कि बाजार में विकास व्यापारी के गिफ्ट और गारमेंट के दुकान में आग लगी है तो हम घर से बाजार पहुंचे। इस आग की वजह से व्यापारी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें

मूवी देखने के बाद नोएडा के लोगों ने दी यह प्रतिक्रिया

लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, पास की दुकानों में आग फैल नहीं पाई है और बाजार में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर आग दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में लेती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो