2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉब अलर्ट : बीएसएफ, आरबीआइ व डीएसएसबी में भर्तियों का मौका, जल्द करें आवेदन

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
job alert

2 lakh jobs every year in UP by Kaushal Vikas says minister

प्राइमरी टीचर के ४३३६ पदों के लिए आवेदन शुरू

बीकानेर. दिल्ली सब ऑर्डिनेट सलेक्शन बोर्ड ने प्राइमरी टीचर के ४३३६ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन दो जुलाई से ३० जुलाई तक होंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, मानसिक योग्यता, अंग्रेजी व हिन्दी के प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

वहीं पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी हो गए है। परीक्षा सात जुलाई तक दो पारियों में होगी। इधर, सैनिक स्कूल कोटा व ईस्ट सियांग मेंं शिक्षकों के पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं सर्व शिक्षा अभियान तेलंगाना में एक हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए इस महीने सिलेबस जारी होगा।


सीमा सुरक्षा बल में २०७ पदों पर भर्ती

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कांस्टेबल के २०७ पदों पर भर्ती होगी। यह सभी पद टेक्निकल (ग्रुप-सी) श्रेणी के हैं। दसवीं पास और आईटीआई कर चुके युवा उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2018 है। इसमें वाहन मैकेनिक के ५० पद, ऑटो इलेक्ट्रीशियन के १७ पद, वेल्डर के १९ पद, यूफॉल्स्टर के २२ पद, टर्नर के १४ पद, कारपेंटर के २० पद है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।


रेलवे की परीक्षा तिथियों का एेलान
रेलवे भर्ती बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा संभावित तिथि घोषित कर दी है। इस घोषणा से 2 करोड़ 37 लाख आवेदकों को बड़ी राहत मिली है। आरआरबी ने घोषणा की है कि ग्रुप डी के लिए पहले चरण का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) अगस्त/सितंबर में होगी। पहले यह परीक्षा अप्रेल व मई महीने होनी थी। लेकिन आवेदन काफी संख्या में आने के कारण परीक्षा तिथियों में फेरबदल किया है।


तकनीकी सहायक भर्ती की तैयारी के टिप्स

विद्युत निगम जयपुर, जोधपुर व अजमेर में २४३३ पदों के लिए भर्ती होनी है। इलेक्टीशियन में आइटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसके लिए विद्युत कंपनियों ने सिलेबस भी जारी कर दिया है।

पहले भाग में समसामायिकी, सामजिक विज्ञान, गणित, तर्कशक्ति, राजस्थान के संदर्भ में भूगोल, इतिहास, कला व संस्कृति के ५० अंक के ५० प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भाग में ज्यादातर भाग सामान्य ज्ञान व अन्य टॉपिकों से जुड़ा है। इस भाग में ज्यादा स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को काफी फायदा मिलेगा।

दूसरे भाग में तकनीकी थ्योरी से संबंधित २०० अंकों के १०० प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन की व्यवस्था रहेगी। इसलिए पहले चरण में प्रश्न पत्र को पूरा पढ़े। इसके बाद पूरी तरह सही आने वाले प्रश्नों को हल करें।

आरबीआइ में मौका
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। ऑनलाइन आवेदन तीन से २३ जुलाई तक होंगे। 166 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। प्रांरभिक परीक्षा १६ अगस्त व मुख्य परीक्षा सात सितम्बर को होनी है। स्नातक पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आयु सीमा में अभ्यर्थियों को छूट का लाभ नियमानुसार मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग