6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Rajasthan News : 27 अगस्त से पहले बैंक खाते को जन आधार से लिंक करवाना अनिवार्य, किसान परेशान, 3 दिन में कैसे होगा अपडेशन

Rajasthan News : किसानों के लिए आदेश। 27 अगस्त से पहले बैंक खाते को जन आधार लिंक करवाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर संबंधित काश्तकार की जिम्मेदारी होगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Bank Accounts Jan Aadhar Link Mandatory before 27 August Farmers worried How will Update be Done in 3 Days

फाइल फोटो

Rajasthan News :बीकानेर में खरीफ के संवत 2080 के आदान अनुदान की बाट जोह रहे किसानों को अब 27 अगस्त से पहले अपने बैंक खाते को जन आधार से लिंक करवा जन आधार कार्ड की प्रति संबंधित पटवारी को उपलब्ध करवानी होगी। 27 अगस्त तक आधार कार्ड की प्रति संबंधित पटवारी को उपलब्ध नही करवाने पर किसानों के भुगतान से वंचित रहने की स्थिति में संबंधित काश्तकार की जिम्मेदारी होगी। नायब तहसीलदार मीठालाल मीणा ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि आदान अनुदान खरीफ संवत 2080 में प्रभावित काश्तकारों को अनुदान वितरण किया जा रहा है। प्रभावित काश्तकारों के भुगतान के लिए उन्हें 27 अगस्त तक अपने बैंक खाते को जन आधार से लिंक करवाना होगा।

किसानों के लिए बन गई आफत

महज चार दिन में सभी किसानों के खाते जन आधार से लिंक कैसे होंगे। जिसमें तीन दिन शनिवार, रविवार और कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार लगातार अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : अंग्रेजी शिक्षकों की नहीं लगेगी ड्यूटी, शिक्षा विभाग का निर्देश जारी

ई-मित्र पर तीन चरणों में अपडेट होता है जन आधार लिंक

ई-मित्र पर जन आधार लिंक करवाने के लिए प्रथम चरण में ग्राम पंचायत, द्वितीय चरण में पंचायत समिति स्तर पर और तृतीय चरण पर में जयपुर से अपडेट होता है। इसमें सामान्यतया सप्ताह भर का समय लगता हैं। ऐसे में वंचित सभी किसान 27 अगस्त तक कैसे जन आधार लिंक करवा पाएंगे!

यह कैसा तुगलकी फरमान - शेरसिंह तामलोर

भारतीय किसान संघ गडरारोड तहसील अध्यक्ष शेरसिंह तामलोर ने कहा पहले सभी किसानों से आधार कार्ड और बैंक खाते की फोटो कॉपी पटवारी के पास जमा करवाई गई। अब प्रत्येक किसान को ई-मित्र से जन आधार लिंक करवाना फिर पटवारी के घर के चक्कर लगवाना पड़ेगा। खरीफ 2080 का आदान अनुदान किसानों के खाते में 31 मार्च के बाद ही जमा हो जाना था लेकिन अब तक जमा नहीं किया गया। सरकार को अविलंब आदान अनुदान जमा करवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर