
हर 3 महीने पर चेंज करवाएं बाइक का ये सस्ता फ़िल्टर नहीं तो ख़राब हो जाएगा इंजन
नई दिल्ली: जो लोग बाइक चलाते हैं वो समय-समय पर इसकी सर्विसिंग भी करवाते रहते हैं जिसकी वजह से बाइक बिलकुल नई जैसी रहती है, लेकिन ज्यादातर लोग बाइक की सर्विसिंग करवाते समय एक अहम हिस्से को भूल जाते हैं जो बाइक में सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर इस हिस्से को आप ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपकी बाइक का इंजन खराब हो सकता है।
जिस हिस्से की हम बात कर रहे हैं वो है बाइक का फ़िल्टर, इस फ़िल्टर की वजह से बाइक में पड़ने वाला ल्यूब्रिकेंट आयल साफ़ होता रहता है और इंजन में किसी तरह की गंदगी नहीं पहुंचती है और बाइक का इंजन सालों तक अच्छी तरह से काम करता रहता है।
बता दें कि बाइक का आयल फ़िल्टर बेहद ही छोटा और मामूली सा दिखता है और ये इंजन आयल वाले कम्पार्टमेंट लगा रहता है। बता दें कि यह फ़िल्टर 2 से 4 महीने में खराब हो जाता है और तब इसे बदलवाने की जरूरत पड़ती है लेकिन सर्विसिंग के दौरान लोग इसे चेंज करवाना भूल जाते हैं जिसकी वजह से इंजन में गंदगी जाने लगती है जिससे उसपर जोर पड़ता है और खराब होने का ख़तरा रहता है। बता दें कि यह फ़िल्टर आसानी से 50 रुपये में मिल जाता है और इसे बदलवाया जा सकता है। अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो आयल फ़िल्टर को कभी नजरअंदाज ना करें।
Published on:
01 Aug 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
