21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर 3 महीने पर चेंज करवाएं बाइक का ये सस्ता फ़िल्टर नहीं तो ख़राब हो जाएगा इंजन

इस हिस्से को आप ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपकी बाइक का इंजन खराब हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 01, 2018

bike filter

हर 3 महीने पर चेंज करवाएं बाइक का ये सस्ता फ़िल्टर नहीं तो ख़राब हो जाएगा इंजन

नई दिल्ली: जो लोग बाइक चलाते हैं वो समय-समय पर इसकी सर्विसिंग भी करवाते रहते हैं जिसकी वजह से बाइक बिलकुल नई जैसी रहती है, लेकिन ज्यादातर लोग बाइक की सर्विसिंग करवाते समय एक अहम हिस्से को भूल जाते हैं जो बाइक में सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर इस हिस्से को आप ज्यादा दिनों तक नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपकी बाइक का इंजन खराब हो सकता है।

मोडिफाई होने के बाद ऐसी दिखती है Maruti Suzuki Ciaz, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

फैमिली के लिए सबसे ज्यादा किफायती है Mahindra की ये बड़ी कार, माइलेज है दमदार

जिस हिस्से की हम बात कर रहे हैं वो है बाइक का फ़िल्टर, इस फ़िल्टर की वजह से बाइक में पड़ने वाला ल्यूब्रिकेंट आयल साफ़ होता रहता है और इंजन में किसी तरह की गंदगी नहीं पहुंचती है और बाइक का इंजन सालों तक अच्छी तरह से काम करता रहता है।

2 महीने में 40 हजार लोगों ने बुक की Hyundai Creta, जानें क्या है इस कार में खास

बता दें कि बाइक का आयल फ़िल्टर बेहद ही छोटा और मामूली सा दिखता है और ये इंजन आयल वाले कम्पार्टमेंट लगा रहता है। बता दें कि यह फ़िल्टर 2 से 4 महीने में खराब हो जाता है और तब इसे बदलवाने की जरूरत पड़ती है लेकिन सर्विसिंग के दौरान लोग इसे चेंज करवाना भूल जाते हैं जिसकी वजह से इंजन में गंदगी जाने लगती है जिससे उसपर जोर पड़ता है और खराब होने का ख़तरा रहता है। बता दें कि यह फ़िल्टर आसानी से 50 रुपये में मिल जाता है और इसे बदलवाया जा सकता है। अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो आयल फ़िल्टर को कभी नजरअंदाज ना करें।

इस वजह से Maruti की इन 8 कारों को भारत में नहीं खरीद सकते आप

एक लीटर में 28.09 किमी का माइलेज देती है ये सेडान, सेफ इतनी कि एक्सीडेंट का भी नहीं होगा असर


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग