22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 2.50 लाख में मिल रही है सबसे सस्ती CNG कार, महज 300 रुपये में पूरा हफ्ता दौड़ाइए

अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 01, 2018

cheap cng cars

महज 2.50 लाख में मिल रही है सबसे सस्ती CNG कार, महज 300 रुपये में पूरा हफ्ता दौड़ाइए

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में लोगों को कार चलाना काफी महंगा पड़ता है, लेकिन अगर आपके पास CNG कार है तो आपको होगा क्योंकि सीएनजी में आपको ज्यादा माइलेज मिलता है। ऐसे में अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको सबसे सस्ती CNG कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Marazzo होगा Mahindra की नई प्रीमियम MPV का नाम, जानें इससे जुड़ी और भी बातें

Maruti Alto 800 : मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 एक किफायती और लो मेंटेनेंस कार है जिसमें आपको CNG का भी विकल्प मिलता है। बता दें कि इस कार में 800 cc इंजन लगा है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 40bhp की पावर के साथ 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को आप महज 2.51 लाख में खरीद सकते हैं। यह कार 30.46km/kg का माइलेज देती है।

Maruti Wagon R. : मारुति की वैगनआर के LXi वेरिएंट में आपको CNG किट मिलता है, बता दें कि इस कार में 998 cc का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। अगर आप इस कार को CNG मोड़ पर चलाते हैं तो ये आपको 26.6 km/kg का माइलेज देती है। इस कार को आप 4.87 रुपये में खरीद सकते हैं।

Maruti Alto K10 : मारुति की आल्टो को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी है। इस कार में 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन CNG मोड में 58bhp की पावर और पेट्रोल मो में 67bhp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा यह CNG मोड में 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि पेट्रोल मोड से 12Nm कम है। बता दें कि आप इस कार को 4.14 लाख में खरीद सकते हैं। यह कार 32.26 km/kg का माइलेज देती है।

अब भारत में मिलेगी बेहद सस्ती Harley Davidson बाइक, 250 CC के इंजन से होगी लैस

Tata Nano E-max : सस्ती कार की बात करें तो टाटा की नैनो का नाम सबसे पहले आता है, इस कार में CNG किट दिया गया है जिसमें आपको 36 km/kg का माइलेज मिलता है, इस कार को आप लगभग 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।