
पल्सर की छुट्टी कर देगी नई KTM Duke 125, जानें कब हो रही है लॉन्च
नई दिल्ली: KTM India जल्द ही भारत में अपनी 125 Duke लॉन्च करने जा रहा है, आपको बता दें कि भारत में पहले से ही KTM 250 Duke मौजूद है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन अब KTM की ये कम सीसी वाली बाइक भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है जिसकी वजह से 125 सीसी सेगमेंट में मौजूद कई अन्य बाइक्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
जानकारी के मुताबिक़ मुंबई और पुणे की कुछ डीलरशिप्स ने इस बाइक की बुकिंग की बात मानी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मंबई और पुणे में ग्राहक 1000 रुपये की टोकेन राशि देकर KTM125 Duke की बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से बाइक की लॉन्च को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये बाइक दिसंबर 2018 में भारत में लॉन्च हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक़ KTM 125 Duke में 124.7 cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 15 bhp का मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा साथ ही इस बाइक के फ्रंट में USD फॉर्क्स और इसके रियर में मोटोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 1,50,000 रुपये हो सकती है।
Published on:
18 Oct 2018 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
