
बाइक वाले ने कार ठोका, कार का पिछला चक्का हुआ पंक्चर
बिलासपुर. देवनंदन नगर फेस १ के पास बाइक वाले कार को पिछे ठोका जिसके कारण कार का पिछला चक्का पंक्चर हो गया। फिर कार वाले ने बाइक वाले को पकडक़र काफी मार-पिट किया। चूंकि बाइक वाले कि भी गलती थी जिसके कारण वह मार खाता रहा और उसका विरोध नहीं किया। भीड़ भी तमाशबीन बनी रही । बाइक चालक को मार खाता देखती रही। काफी देर तक यह प्रक्रिया चलती रही । बाइक चालक बेहोश हो गया तब कही जाकर कार चालक ने उसको मारना बंद किया। फिर कार चालक ने आधे घंटे बाद 112 में कार चालक ने फोन किया । 112 की गाड़ी आई और बाइक चालक को पकड़ कर ले गई। तब तक भीड़ भी तमाशबीन बनी रही। चूंकि सीपत रोड़ का मेन मार्ग होने के कारण गाडिय़ों हमेशा आना-जाना लगा रहता है। चूंकि मुख्य मार्ग में मारपीट होता है तो तुरंत काफी लोग इकट्ठा हो जाते है और तमाशबीन देखते रहते है जिसके कारण आवागम बाधित होता रहा। लेकिन भी इस समस्या का समाधान के लिए नहीं बोल रहा । अंत कार चालक ने 112 को फोन कर बुलाया और उसे 112 ने गिरफ्तार कर ले गया।
बाइक चालक को मार खाता देखती रही। काफी देर तक यह प्रक्रिया चलती रही । बाइक चालक बेहोश हो गया तब कही जाकर कार चालक ने उसको मारना बंद किया। फिर कार चालक ने आधे घंटे बाद 112 में कार चालक ने फोन किया । 112 की गाड़ी आई और बाइक चालक को पकड़ कर ले गई। तब तक भीड़ भी तमाशबीन बनी रही। चूंकि सीपत रोड़ का मेन मार्ग होने के कारण गाडिय़ों हमेशा आना-जाना लगा रहता है। चूंकि मुख्य मार्ग में मारपीट होता है तो तुरंत काफी लोग इकट्ठा हो जाते है और तमाशबीन देखते रहते है जिसके कारण आवागम बाधित होता रहा। लेकिन भी इस समस्या का समाधान के लिए नहीं बोल रहा । अंत कार चालक ने 112 को फोन कर बुलाया और उसे 112 ने गिरफ्तार कर ले गया।
Published on:
05 Mar 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
