30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News: स्कूल में गर्म खीर से झुलसा छात्र, शिक्षा अधिकारी ने कहा- ये खाने में था ही नहीं… जानिए पूरा मामला

CG News: मध्याहन भोजन के गर्म खीर से छात्र झुलस गया हैं। मध्याहन भोजन में बनाई गई खीर बच्चे के पैर में गिर गई। जिससे छात्र जल गया। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही इसमें सामने आ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर में अफसरों के निर्देश के बाद भी शिक्षक बच्चों से ही मध्यान भोजन परोसवा रहे हैं। भोजन अवकाश के दौरान बच्चे गरम-गरम चावल और सब्जी को परोसने में जुटे रहते हैं। इसी क्रम में मस्तूरी विकासखंड के स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान गरम खीर गिरने से छात्र गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसके चलते अब वो स्कूल तक नहीं आ पा रहा है।

घायल छात्र ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक शाला केवतरा में दो दिन पहले मध्यान भोजन में खीर परोसी जा रही थी। शिक्षक स्कूली छात्रों से ही गरम खीर को बंटवा रहे थे। इसी दौरान 8 कक्षा के छात्र के पैर में गरम खीर गिर गई। इससे छात्र का पैर गंभीर रूप से झुलस गया। फफोले पड़ गए। ऐसे में अब छात्र ठीक से चल तक नहीं पा रहा है। गरम खीर से पैर झुलसने के बाद अब छात्र स्कूल तक नहीं जा पा रहा है।

यह भी पढ़े: Bilaspur News: प्राचार्य ने 5 साल की बच्ची को मारा थप्पड़, कलेक्टर ने लिया एक्शन, फिर.. जानें पूरा मामला

Bilaspur News: बीईओ से कराएंगे जांच

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि खीर से छात्र के पैर झुलसने का मामला मस्तूरी के एक स्कूल का है। छात्र के द्वारा बयान दिया गया है कि स्कूल के शिक्षक बच्चों से खीर बंटवा रहे थे। शिक्षकों का कहना है कि उस दिन खीर बनी ही नहीं थी। अब इस मामले की जांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।