23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेलेंटाइन डे पर बिलासपुर में दिखे कई रंग, लड़कियों की टोलियोंं ने पार्क में जाकर की मस्ती तो किसी ने घर पर की माता-पिता की पूजा

सोशल साइट्स पर छाए रहे वेलेंटाइन डे के मैसेज। तोहफा देकर तो किसी ने गुलाब के फूलों को देखकर खास होने का अहसास कराया।

3 min read
Google source verification
Colorful Valentine's Day in Bilaspur Chhattisgarh

वेलेंटाइन डे पर बिलासपुर में दिखे कई रंग, लड़कियों की टोलियोंं ने पार्क में जाकर की मस्ती तो किसी घर पर की माता-पिता की पूजा

बिलासपुर. वेलेंटाइन डे गुरुवार को मनाया गया। प्रेम का पर्व इस दिन को माना जाता है। इसे लोगों ने दोस्तों के साथ, अपने फैमिली के साथ उनको अपने दिल की बात बताते हुए सेलीब्रेट किया। इसमें कपल ही नहीं बल्कि अपने जीवन में हर रिश्ते को महत्वपूर्ण मानते हुए लोगों ने अपने प्रेम व स्नेह को व्यक्त किया। कोई तोहफा देकर तो किसी ने गुलाब के फूलों को देखकर खास होने का अहसास कराया। शहर के बाग-बगीचे गुलजार रहे। कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों ने अपने सहेलियों के साथ इस दिन को सेलीब्रेट किया। इसी तरह से कपल, फैमिली व दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया। कंपनी गार्डन में दोस्तों के साथ इस दिन को उत्साह से सेलीब्रेट किया। वहीं होटल व रेस्तरां में भी वेलेंटाइन डे के लिए लंच व डिनर के लिए लोग पहुंचे। चॉकलेट, गिफ्ट व गुलाब का फूल देकर इस दिन को सेलीब्रेट किया।


कंपनी गार्डन में लड़कियों ने किया एजॉय
कंपनी गार्डन में लड़कियों ने अपने सहेलियों के साथ कार्यक्रम किया। एक-दूसरे को उपहार देखकर उनसे अपने दिल की बात कही। साथ ही केक काटकर गुलाब फूल देकर प्यार जताया। इसमें महिमा जॉय, आयशा खान, खुशबु चौधरी, अनिशा भारद्वाज, आकांक्षा शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दो साल से इस पार्क में आकर सहेलियों के साथ एजॉय करते है।


पिकनिक का आनंद
वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया। खूंटाघाट, बिलासा ताल, कंपनी गार्डन सहित कई जगहों पर लोग फैमिली व दोस्तों के साथ पहुंचे।


सोशल मीडिया पर छाया रहा वेलेंटाइन डे
सोशल मीडिया को लोग आजकल बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। एेसे में वाट्सएप अप में स्टेटस डाल् ाकर खास होने का अहसास कराते रहे। इसके साथ ही फेस बुक व अन्य सोशल साइट्स में भी लोग अपने वेलेंटाइन को विश कर स्पेशल होने का अहसास मैसेज डालकर कराते रहे।

Bilaspur Chhattisgarh" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/14/16_4135580-m.jpg">

बिलासपुर. मातृ-पितृ की पूजा करना ही ईश्वरी की सच्ची पूजा है। धरती में माता-पिता को भगवान प्रत्येक घर में भेजा है। ताकि वे बच्चों की रक्षा करे और उनके जीवन को सही दिशा प्रदान करे। इसलिए माता-पिता की सेवा से कभी भी दूर नहीं भागना चाहिए। उनकी बातों को मानना चाहिए। यह बातें गुरुवार को मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में विनिता पांडे ने माता-पिता की सेवा का महत्व बताते हुए कही। सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर में गुरुवार को मातृ-पितृ दिवस का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों ने सुबह स्कूल पहुंचकर अपने माता-पिता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने उनकी पूजा की। बच्चों ने पूजा की थाल सजाकर अपने माता-पिता के माथे पर तिलक लगाया, पुष्प अर्पित करते हुए श्रीफल देकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मुख्य अतिथि राजेश दुबे रहे। मुख्यवक्ता विनीता पाड़े रही। उन्होंने कहा अपने माता-पिता की सेवा करना, आज्ञा पालन करना ही सच्ची पूजा है। बच्चों ने माता-पिता की पूजा करते हुए अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर अभिभावकों में लक्ष्मी नारायण, राजेंद्र सिंह, सुरेश यादव, श्रीधर मिश्रा, गणपति देवांगन, दिलीप गुप्ता, सुदर्शन पटेल, प्रतिभा स्वाई, ज्योति नथवानी व प्रधानाचार्य शिवराम चौधरी व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लीना शर्मा ने किया।