24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र बोले… कैसे करें पढ़ाई? लाइट-वाई-फाई ठप, हॉस्टल के छात्रों ने आधी रात मचाया जमकर हंगामा

CG News: बिलासपुर जिले में नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) की छवि इन दिनों छात्रों की नाराजगी और अव्यवस्थाओं के कारण धूमिल हो रही है।

2 min read
Google source verification
छात्र बोले... कैसे करें पढ़ाई? लाइट-वाई-फाई ठप, हॉस्टल में आधी रात को हंगामा(photo-patrika)

छात्र बोले... कैसे करें पढ़ाई? लाइट-वाई-फाई ठप, हॉस्टल में आधी रात को हंगामा(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) की छवि इन दिनों छात्रों की नाराजगी और अव्यवस्थाओं के कारण धूमिल हो रही है। विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के खिलाफ छात्रों का गुस्सा अब देखने को मिल रहा है।

CG News: वाई-फाई काम नहीं करने से पढ़ाई में समस्या

शनिवार की रात विवेकानंद हॉस्टल के छात्रों ने बिजली गुल और खराब वाई-फाई की समस्या को लेकर हंगामा मचाया। छात्रों का कहना है कि बारिश के मौसम में अक्सर क्लासरूम और हॉस्टलों में पानी भर जाता है, वहीं दूसरी ओर बिजली की आंख मिचौली ने छात्रों को रात भर तड़पने पर मजबूर कर दिया है।

शनिवार रात भी कई घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे छात्रों को गर्मी और अंधेरे में परेशान होना पड़ा। इस दौरान विवेकानंद हॉस्टल के छात्र हॉस्टल परिसर में जमा हुए और उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताई।

जनरेटर और इन्वर्टर तक की सुविधा नहीं

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि जब भी बिजली जाती है, तो हॉस्टल में न तो जनरेटर चालू होता है और न ही इन्वर्टर की कोई व्यवस्था है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है कि कैंपस में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। हक़ीकत यह है कि छात्र रात में अंधेरे और गर्मी में रहने को मजबूर हैं।

जीजीयू पीआरओ सत्येश भट्ट ने कहा की बिजली की समस्या को लेकर छात्रों ने सुधार की मांग की है। प्रबंधन की तरफ से सभी हॉस्टल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। फिर भी जो समस्या छात्र बता रहे हैं, उसे तुरंत दूर किया जाएगा।

वाई-फाई से भी नहीं मिल रही राहत

छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन यह दावा करता है कि पूरा कैंपस वाई-फाई जोन है, लेकिन हॉस्टलों में इंटरनेट सुविधा नाम मात्र की है। वाई-फाई या तो चलता ही नहीं या फिर बेहद धीमी स्पीड से चलता है, जिससे ऑनलाइन स्टडी, प्रोजेक्ट वर्क और शोध कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

समस्या दूर नहीं हुई तो होगा आंदोलन

छात्रों ने मांग की है कि विवेकानंद सहित अन्य सभी हॉस्टल में जनरेटर और इन्वर्टर की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में राहत मिल सके। साथ ही वाई-फाई नेटवर्क को मजबूत किया जाए और नियमित रूप से उसकी मॉनिटरिंग हो। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगे।