28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में सो रहे मासूमों और औरत का काटा गला, हत्यारा कौन जानकर चौक जाएंगे

एक ही रात में तीन की हत्या

less than 1 minute read
Google source verification
Murder

रात में सो रहे मासूमों और औरत का काटा गला, हत्यारा कौन जानकर चौक जाएंगे

दर्दनाक और अमानवीय कृत्य फिर आया सामने

बिलासपुर। चकरभाठा वार्ड 7 में सुबह 6 बजे नूर खान के होश तब उड़ गए जब उसने अपने बहु और पोता पोति को मरा हुआ पाया। दरअसल तीनों का गला रेत कर हत्या कर दी गयी। नूर खान ने जब अपने बेटे को आवाज़ लगाई तो वह गायब था। दरअसल हत्यारा और कोई नहीं बल्कि नूर खान का बड़ा बेटा अमजद खान ही निकला। अमजद खान अपने बीवी औऱ 2 बच्चों के साथ रहता था। और मनिहारी का ठेला लगाता था। बीती रात अज्ञात कारणों से अमजद ने अपनी बीवी सरीफा बेगम, बेटा आफताब खान (7 साल) और बेटी अंजुम निशा (11 साल) का गला रेत कर हत्या कर दिया और फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को तब मिली जब हत्यारे अमजद खान के पिता सुबह उठे तो अमजद उन्हें गायब मिला और बहू और बच्चों की लाश पड़ी हुई थी। मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दिया है।

Story Loader