script6 Bollywood actresses with beauty marks | आलिया, अनुष्का से लेकर रेखा तक, इन एक्ट्रेसेस के चेहरे का तिल बनाता है इन्हें और भी खूबसूरत | Patrika News

आलिया, अनुष्का से लेकर रेखा तक, इन एक्ट्रेसेस के चेहरे का तिल बनाता है इन्हें और भी खूबसूरत

Published: Aug 20, 2021 04:13:54 pm

'अब मैं समझा तेरे रुख़्सार पे तिल का मतलब, दौलत-ए-हुस्न पे दरबान बिठा रक्खा है।' कमर मुरादाबादी का ये शेर बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस पर भी सटीक बैठता है। इनमें रेखा, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस हैं। हालांकि कैटरीना कैफ के नाभि के नीचे तिल है।

,
,

मुुंबई। कमर मुरादाबादी का ये शेर तो आपने सुना ही होगा,'अब मैं समझा तेरे रुख़्सार पे तिल का मतलब, दौलत-ए-हुस्न पे दरबान बिठा रक्खा है।' ठीक इसी तरह कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के चेहरे पर तिल है जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाता है। कैटरीना कैफ के चेहरे पर तो नहीं, लेकिन नाभि के नीचे एक तिल है। आइए जानते हैं किन एक्ट्रेसेस के चेहरे पर है तिल—

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.