
6 reasons why Shah Rukh Khan Pathaan huge blockbuster
SRK in commercial mass avatar: आपको बताते है इस फिल्म से जुड़े ऐसे 6 पहलू जो इस फिल्म को बनाएंगे सुपरहिट। सबसे पहला रीजन है कि लंबे समय बाद ही सही फिल्म (Pathaan) शाहरुख खान के लिए पूरी तरह से लोगों के लिहाज से बनी ((mass avatar)) फिल्म नजर आ रही है। (2016) में आई फिल्म (Fan), (Jab Harry Met Sejal) (2017) में जब हैरी मेट सेजल, (2018) में शाहरुख खान की लास्ट रिलीज (Zero)। इन सभी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद किंग खान को जो आम जनता के साथ जोड़ सके ऐसी फिल्म का ही इंतजार कर रहे थे लोग और वो फिल्म है 'पठान'। इस फिल्म में एक्शन, देश भक्ति, रोमांस और स्सपेंस से भरी फिल्म है (Pathan)। फिल्म (पठान) से (Shahrukh Khan) और उनके फैंस का इंतजार खत्म हुआ। फिल्म का ट्रेलर (PathaanTrailer) देखकर यह साफ हो गया है कि यह फिल्म पूरी तरह से जनता को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यही वजह है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर यही कयास लगाए जा रहे है कि यह फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है।
यह भी पढ़ें : निरहुआ संग रिलेशनशिप में हैं आम्रपाली दुबे !
यह भी पढ़ें : रिलीज से पहले ही इन वेबसाइट्स पर लीक हुई फिल्म पठान!
धमाकेदार एक्शन (High voltage action): एक समय था जब रोमांस ही बॉलीवुड फिल्मों की जान हुआ करता था। ज्यादातर फिल्में रोमांस पर बनाई जाती थी। लेकिन समय के साथ बॉलीवुड भी बदल गया है। अब लोगों को रोमांस से ज्यादा एक्शन पसंद आता है। फिल्म पठान को देखकर यह लगता है कि यह फिल्म आजकल के लोगों के टेस्ट के हिसाब से बनाई गई है। जिसमें धमाकेदार जबरदस्त एक्शन और इमोशनल टच देने के लिए देश भक्ति का सार मिलाया गया है। फिल्म पठान के कोरियोग्राफर ने फिल्म के ट्रेलर से पहले ही यह साफ कर दिया था कि फिल्म पठान की तरह का एक्शन और थ्रिलर (action thriller in Bollywood) ना ही कभी किसी ने देखा होगा और ना ही सोचा होगा।
यह भी पढ़ें : ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होगी शाहरुख खान की फिल्म पठान, जानिए तारीख और प्लेटफॉर्म
यह भी पढ़ें : प्रियंका चाहर चौधरी का पकड़ा गया सबसे बड़ा झूठ? एक्ट्रेस के भाई ने दी सफाई
फिल्म पठान का ट्रेलर (A well compiled trailer): फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि फिल्म वाकई में कितनी चलेगी। यही वजह है कि फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के कुछ ही मिनटों में इस फिल्म को कई मिलियन व्यूज मिले, जिससे यह साफ हो जाता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। फिल्म के हर एक सीन को हाई वोल्टेड (high voltage action sequences) एक्शन का लुक देने की कोशिश की गई है। यही वजह है कि फिल्म 'Pathaan' काफी हदकर सक्सेस की सीढ़ी चढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें : बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर देख झूम उठे फैंस
यह भी पढ़ें : 'आरआरआर' ऑस्कर की रेस से हुई आउट, 'एनटीआर' का करारा जवाब
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण (SRK-Deepika’s reunion): (2007) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद शाहरुख और दीपिका ने कई फिल्मों (Shahrukh Khan superhits at the box office) में एक साथ काम किया जो सुपरडुपर हिट साबित हुई। जिनमें शामिल है (2013) में चैन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express), (2014) में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)। इन फिल्मों के बाद दीपिका और शाहरुख की जोड़ी को फैंस फिर से एक बार ऑनस्क्रिन पर देखना चाहते थे। हर एक फिल्म में इन दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब रही है। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद दीपिका पादुकोण और शाहरुख की जोड़ी फिर से एक बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, नई स्टारकास्ट हुई फाइनल
यह भी पढ़ें : बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर, देखें वीडियो
यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म (Part of YRF spy universe): फिल्म (Pathaan) पहले से ही ( YRF spy universe) की चौथी फिल्म बनकर धमाल मचा दिया है। इससे पहले YRF spy universe की (2012) में आई फिल्म 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger), (2017) में आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) और (2019) में आई फिल्म वॉर (War)। इस फिल्म की सक्सेस के कई रीजन आपको बताए, लेकिन एक और रीजन है इस फिल्म के सफल (buzz) होने का और वो है फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन।
यह भी पढ़ें : 'लेडी गागा' को कॉपी करती दिखीं नोरा फतेही
Updated on:
17 Jan 2023 05:56 pm
Published on:
17 Jan 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
