26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये अभिनेत्रियां शादी से पहले यौन संबंधों को मानती है सही..

इंटरनेट ऐसे तमाम खबरों से भरा पड़ा है जब किसी अभिनेत्री ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में कोई राज बताया है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 29, 2018

actress who say yes to sex before marriage

actress who say yes to sex before marriage

वैसे तो बॉलीवुड अपनी फिल्मों के लिए जाना जाता है। लेकिन फिल्मी गलियारों में फिल्मों से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों के बारे में ज्यादा बात होती है। एक्टर हो या फिर एकटे्रस, सभी की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय होती है। खास तौर पर सेलीबे्रटी की सेक्स लाइफ। इंटरनेट ऐसे तमाम खबरों से भरा पड़ा है जब किसी अभिनेत्री ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में कोई राज बताया है। आज हम भी आपको कुछ ऐसे कलाकारों से मिलाते है जो मानते है कि शादी से पहले सेक्स कोई बड़ी बात नही होनी चाहिए। -

इन एक्टे्रस ने पहने ऐसे कपड़े छिपाने पर भी नहीं छिप पाएं PRIVATE PARTS

दीपिका पादुकोण- दीपिका से जब ये सवाल पूछा गया था कि - क्या आप शादी के पहले सेक्स को सही मानती है तो उनका जवाब था कि- शादी से पहले सेक्स मेरा नीजि फैसला है। किसी भी इंसान का या पर्सनल फैसल होता है कि वो शादी से पहले सेक्स करना चाहता है कि नहीं।

काल्कि- इस अभिनेत्री ने ये कहा कर सबको चौंका दिया था कि उन्होंने 9 साल की उम्र मे ही सेक्स कर लिया था। काल्कि को बॉलीवुड में कुछ खुले मिजाज की अभिनेत्रियों में एक माना जाता है।

राधिका आप्टे- राधिका ने एक बार ये बयान दिया था कि उनके हिसाब से सेक्स saleable है। आज कल इसे बिल्कुल ही गलत तरीके से लिया जा रहा है।

फ्रीडा पिंटो : इस कलाकार ने भी सेक्स से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि आज भी समाज में sexual violence मौजूद है। शर्म इसमें होनी चाहिए कि हम इसके खिलाफ आवाज नही उठाते हैं।

तनिषा मुखर्जी- तनिषा ने भी इस बारे में हामी भरी थी कि सेक्स के लिए आप शादी शुदा हो ये बिल्कुल भी जरुरी नही है। ये एक निजी फैसल है। जो कोई भी ले सकता है।