scriptaditya roy kapoor opens up on marriage plans | Ananya Panday संग शादी करने वाले हैं Aditya Roy Kapoor! एक्टर ने बताया पूरा वेडिंग प्लान | Patrika News

Ananya Panday संग शादी करने वाले हैं Aditya Roy Kapoor! एक्टर ने बताया पूरा वेडिंग प्लान

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2022 12:01:17 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

कुछ समय से फिल्मी गलियारों में बॉलीवुड स्टार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के अफेयर की सुगबुगाहट चल रही है। माना जा रहा है दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसको लेकर दोनों से कई बार सवाल भी किए जा चुके हैं, लेकिन हमेशा दोनों इससे बचते हुए नजर आए। अब Aditya Roy Kapoor ने पहली बार अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है।

aditya roy kapoor Ananya Panday
aditya roy kapoor Ananya Panday
एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान Aditya Roy Kapoor ने अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में खुलासा किया। शादी के सवाल पर एक्टर ने कहा कि 'मैं शादी में बिल्कुल यकीन रखता हूं। अगर होगी तो हो जाएगी ये कुछ ऐसा नहीं है, जिसे मैं मेनिफेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं हर दिन को वैसे ही लेता हूं जैसे कि आता है, इसलिए अगर शादी होनी है, तो होगी। मैंने अभी कोई प्लान्स नहीं बनाए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.