एक बार फिर अतरंगी कपड़ो में नजर आईं Urfi Javed, यूजर बोले - 'कौन करता है इनको डिजाइन?'
दरअसल, दोनों जिस गाने को लेकर बात कर रहे हैं वो अजय के फिल्म का एक प्रोमोशन रैप सॉन्ग है. इस रैप सॉन्ग को यशराज मुखाटे ने गाया है, जिनके साथ अजय देवगन भी अपनी आवाज में रैप करते नजर आ रहे हैं. अजय का ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है. उनकी आवाज में रैप सुनकर फैंस कमेंट्स में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब अजय ने म्यूजिक की दुनिया में अपना हाथ आजमाया है और इसमें सफल भी रहे. वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अजय देवगन के इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हाल में उन्होंने अपने ट्विचर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इस फ्राइडे आ रही है रनवे 34'. वहीं इसको रीट्वीट करते हुए अजय देवन ने उनका धन्यवाद किया और लिखा कि 'मैं और मेरी टीम इसके लिए आपको आभार व्यक्त करती हैं कि आपने अपना समय निकालकर हमारी फिल्म के लिए ट्वीट किया और खासकर तब जब आप खुद एक नई फिल्म की शुरुआत की है. आपको भी मेरी ओर से शुभकामनाएं'.Akshay, the team of Runway 34 & I really appreciate your taking time out to give us a special mention. Especially since you’ve just started a new film yourself. My best wishes to you too❤️
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 25, 2022
- Ajay https://t.co/ctheiF0zDJ