17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : सिद्धार्थ को छोड़ रणबीर के करीब आई आलिया, एक साथ हुए यहां स्पॉट

PICS : सिद्धार्थ को छोड़ रणबीर के करीब आई आलिया, एक साथ हुए यहां स्पॉट

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 04, 2018

PICS : सिद्धार्थ को छोड़ रणबीर के करीब आई आलिया, एक साथ हुए यहां स्पॉट

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर काफी चर्चांए चल रही हैं। बुधवार रात को मुंबई के बांद्रा स्थित प्लस रेस्टोरेंट में रणबीर और आलिया को एक साथ स्पॉट किया गया है।  

PICS : सिद्धार्थ को छोड़ रणबीर के करीब आई आलिया, एक साथ हुए यहां स्पॉट

रणबीर और आलिया के साथ 'ब्रह्मास्त्र' के निर्माता करण जौहर और निर्देशक अयान मुखर्जी को भी साथ में देखा गया।  

PICS : सिद्धार्थ को छोड़ रणबीर के करीब आई आलिया, एक साथ हुए यहां स्पॉट

बता दें कि हमेशा की तरह ही रणबीर बेहद स्मार्ट नजर आ रहे थे। उन्होंने काले और नीले रंग के चेकशर्ट और नीले रंग के जींस पहन रखी थी।  

PICS : सिद्धार्थ को छोड़ रणबीर के करीब आई आलिया, एक साथ हुए यहां स्पॉट

वहीं आलिया ग्रे रंग के फ्लोरल ड्रेस में दिखी। आलिया इस ड्रेस में काफी खूबसूरम नजर आ रही थीं।  

PICS : सिद्धार्थ को छोड़ रणबीर के करीब आई आलिया, एक साथ हुए यहां स्पॉट

इससे पहले आलिया और रणबीर को डायरेक्टर जोया अख्तर के यहां डिनर पार्टी में जाते देखा गया था। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान से ही इन दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें आनी शुरू हुई है।