
alia bhatt
मुंबई। फिल्म "शानदार" को लेकर चर्चित आलिया भट्ट को लगता है कि उनके लिए शादी की
सही एज 32 साल है। हाल ही फिल्म "वेडिंग पुलाव" के ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे शादी के
बारे में सवाल किया गया, तो उनका कहना था, "मैं अभी 22 साल की हूं और मुझे लगता है
कि मेरे लिए शादी की सही एज 32 साल है। मैं अभी शादी का लड्डू नहीं चखना चाहती।" Alia-Bhatt-1428645399.jpg" border="0">
ड्रीम बॉय के सवाल पर आलिया का कहना था, "उसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होना
चाहिए, ताकि वह मुझे हंसा सके। गुड लुकिंग होना चाहिए।
साथ ही मैं उसे नहीं बताऊंगी
कि वह मुझे कैसे इम्प्रेस करे। जो मुझसे प्यार करता है, उसे पता होना चाहिए कि मैं
किससे इम्प्रेस हो सकती हूं।"
गौरतलब है कि शाहिद कपूर के साथ उनकी
"शानदार" मूवी 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Published on:
22 Aug 2015 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
