जया बच्चन ने सफेद साड़ी पहनी तो तेरी बीवी भी पहनेगी, Amitabh Bachchan की मां ने खुदा गवाह के प्रोड्यूसर को दी थी धमकी
Published: May 11, 2022 10:59:52 am
फिल्म खुदा गवाह की शूटिग के दौरान की यह घटना बेहद दिलचस्प हैं। बता दे कि अफगानिस्तान में गुदा गवाह की शूटिंग को लेकर अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की मां सख्त खिलाफ थीं। प्रोड्यूसर मनोज ने बताया कि दोनों ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी।


Amitabh Bachchan's mother threatened the producer of Khuda Gawah
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) और श्रीदेवी (Sridevi) स्टारर फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी। बता दे कि इस फिल्म की शूटीग शुरु होने से पहले ही अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की मां ने मनोज देसाई को धमकाया था। मनोज देसाई ने कहा कि- उनसे तेजी बच्चन ने कहा था कि अगर जया विधवा हुई तो उनकी वाइफ को भी होना पड़ेगा।