scriptamrita singh birthday special love affairs sunny deol vinod khanna | सैफ नहीं सनी देओल थे अमृता की पहली पसंद! शादी का वादा कर प्यार में मिला था धोखा, चोरी- छिपे की थी ये हरकत... | Patrika News

सैफ नहीं सनी देओल थे अमृता की पहली पसंद! शादी का वादा कर प्यार में मिला था धोखा, चोरी- छिपे की थी ये हरकत...

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 11:00:16 am

Submitted by:

Riya Jain

नामचीन एक्ट्रेस अमृता सिंह ( amrita singh ) का आज जन्मदिन है। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने सैफ अली खान ( saif ali khan ) से शादी की थी। लेकिन इससे पहले उनका कई मशहूर हस्तियों से नाम जुड़ा था।

article-201837811073840058000.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री की नामचीन एक्ट्रेस रह चुकी अमृता सिंह ( amrita singh ) का आज जन्मदिन है। उन्होंने सिनेमाजगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक जमाने में फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने थे। लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ लोग अमृता की पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी लेते थे। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने सैफ अली खान ( saif ali khan ) से शादी की थी। लेकिन इससे पहले उनका कई मशहूर हस्तियों से नाम जुड़ा था। इनमें क्रिकेटर रवि शास्त्री ( ravi shastri ), सनी देओल ( sunny deol ) और विनोद खन्ना ( vinod khanna ) जैसे मशहूर स्टार्स का नाम शामिल है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.