
Arjun Brijlani shared screenshot of last message with Sushant Singh Rajput
नई दिल्ली | बॉलीवुड और टीवी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) कर ली। बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स और फैंस सुशांत की मौत (Sushant Singh Rajput Died) पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। मनोरंजन जगत में एक के बाद एक कलाकार के निधन से हर कोई सदमे में (celebs shocked on Sushant suicide) है। पुलिस के मुताबिक, सुशांत मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहे थे। लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार (Sushant Singh Rajput depression) होने के बाद उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया। हालांकि अभी क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। सुशांत के निधन पर कई टीवी स्टार्स ने दुख जताते हुए कहा है कि काश वो वक्त पर उनके डिप्रेशन के बारे में जान पाते। उनसे पूछ पाते कि आखिर उनकी लाइफ में क्या चल रहा है, क्या परेशानी है। इसी बीच अर्जुन बिजलानी (Arjun Brijlani) ने सुशांत से आखिरी बातचीत का वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on
अर्जुन बिजलानी ने सुशांत सिंह को किया आखिरी मैसेज (Arjun Brijlani shared screenshot) शेयर किया है। उन्होंने सुशांत को मैसेज (Arjun last message to Sushant) करके पूछा था कि उम्मीद है सबकुछ ठीक है तुम्हारे साथ। अर्जुन ने लिखा- मेरा उसको आखिरी मैसेज। कुछ तो फील हुआ था यार। खैर तूने अब पढ़ लिया होगा यार। हमारी बालकनी याद रहेगी। खुश रह अब। हमेशा बोलता था हिस्ट्री लिखूंगा (Sushant said write History)। मुझे पता है तू अब जहां है खुश है। तुम्हारे कारण बहुत कुछ बदलाव आएगा। जैसे मैं हमेशा कहता हूं। तुम्हारे लिए कोई रेस्ट इन पीस नहीं।
View this post on InstagramSince 2008 you protected me like your own. I wish I could do the same 💔
A post shared by 𝙆𝙧𝙮𝙨𝙩𝙡𝙚 𝘿’𝙨𝙤𝙪𝙯𝙖 (@krystledsouza) on
टीवी एक्ट्रेस क्रिसटल डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- साल 2008 से तुमने मुझे अपने की तरह प्रोटेक्ट किया। काश मैं भी ऐसा कर पाई होती।
वहीं टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी सुशांत को लेकर एक पोस्ट (Aarti Singh on Sushant Death) कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- कोई शब्द नहीं बचे हैं.. क्यों.. हम तुम्हे बहुत मिस करेंगे.. ये कोई बात नहीं हुई.. तुमने सिर्फ तुमने प्यार दिखाया था..
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए लिखा- सुश.. ये सही बात नहीं हुई.. इतने टैलेंटेड, हार्ड वर्किंग, बढ़िया इंसान और बहुत अच्छे दोस्त। ये पर्सनल नुकसान है।
Published on:
14 Jun 2020 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
