26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’DAY SPL: नहीं देखी होंगी आपने ऐश्वर्या की ये तस्वीरें, देख पहचानना होगा मुश्किल

B'DAY SPL: नहीं देखी होंगी आपने ऐश्वर्या की ये तस्वीरें, देख पहचानना होगा मुश्किल

2 min read
Google source verification
aishwarya rai

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को हुआ था। ऐश को 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया है। यही नहीं उन्होंने भारत को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी रिप्रेजेंट किया है। आज ऐश के जन्मदिन पर हम आपको ऐश की 7 अनदेखी तस्वीरों के साथ उनसे जुड़ी कई खास बातें बताने जा रहे हैं। इस पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आराध्या हू-ब-हू अपनी मां ऐश की तरह दिखती हैं।

aishwarya rai

ऐश्वर्या की पॉपुलरिटी न सिर्फ भारत में है बल्कि विदेशो में भी है। उन्होंने मिस इंडिया से बॉलीवुड एक्ट्रेस का सफल मुकाम तय किया है।

aishwarya rai

ऐश ने कॉलेज के दिनों में ही विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था। बेहद ही कम उम्र में उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री कर ली थी।

aishwarya rai

बता दें कि मॉडलिंग करते हुए ऐश्वर्या ने मिस इंडिया पीजेंट में पार्टिसिपेट किया। वहीं 1994 में वह मिस वर्ल्ड बनीं।

aishwarya rai

मिस वर्ल्ड बनते ही ऐश्वर्या को एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे थे। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 1997 में मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' से की थी।

aishwarya rai

वहीं उनकी पहली हिंदी फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई 'और प्यार हो गया' थी।

aishwarya rai

ऐश की हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'देवदास', 'जोधा अकबर', 'हम दिल दे चुके सनम', 'मोहब्बतें' में काम किया।