
सुपरस्टार सलमान खान को 20 साल पुराने मामले में 5 साल की सजा सुना दी गई है। उन्हें तुंरत सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। कोर्ट से बाहर सलमान के फैन्स की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।

कोर्ट से लेकर जेल तक के सफर में सलमान को देखने के लिए सड़के खचाखच भरी हुई थी। लोगों में सलमान की झलक पाने की ऐसी दिवानगी थी की वो जेल की दीवार पर चढ़ गए और सलमान की जेल के अंदर जाती हुई तस्वीरें खीचने लगें।

लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। बता दें कि सलमान खान को बैरक नं 2 में रखा गया है।