scriptBloody Daddy star cast fees Shahid Kapoor charged 40 crore for ali abbas zafar action thriller film | 'ब्लडी डैडी' के लिए शाहिद कपूर ने वसूली मोटी रकम! ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने बताया | Patrika News

'ब्लडी डैडी' के लिए शाहिद कपूर ने वसूली मोटी रकम! ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने बताया

locationमुंबईPublished: May 25, 2023 12:19:01 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Shahid Kapoor Fees for Bloody Daddy : शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे। जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े कई सारे सवाल के जवाब दिए। इसी बीच एक्टर ने इस फिल्म के लिए ली गई अपनी फीस पर बात की।

bloody_daddy_star_cast_fees_shahid_kapoor_charged_40_crore_for_ali_abbas_zafar_action_thriller_film.png
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) का ट्रेलर बीते दिनों बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। खून खराबा से भरपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता मीडिया से रूबरू हुए। जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी शामिल हुए। इस मौके पर शाहिद कपूर ने फिल्म के लिए फीस के तौर पर ली गई रकम के बारे में भी खुलासा किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.