11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारते हैं ये स्टार्स, किसी से नहीं शरमाते, लिस्ट देख नहीं करेंगे यकीन

आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे सेलिब्रिटी की लिस्ट बताने वाले हैं, जो खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारने में किसी से भी नहीं शरमाते हैं। ये सेलेब्स तो कई बार कैमरे के साथ भी ऐसे-ऐसे जोक्स मार देते हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस या वहां मौजूद दूसरे लोग भी शर्मा जाते हैं। आइए आज ऐसे ही सितारों की लिस्ट देखें।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 13, 2024

deepika padukone

दीपिका पादुकोण डबल मीनिंग जोक्स मारने में बिल्कुल नहीं शरमाती हैं। एक बार तो दीपिका ने रणबीर और रणवीर दोनों को 'पलंगतोड़' कह दिया था।

karan johar

करण जौहर भी कई बार खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मार चुके हैं। इसलिए इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

akshay_kumar.jpg

अक्षय कुमार को भी आपने कई बार कॉमेडी करते हुए देखा होगा। लेकिन एक्टर कॉमेडी के साथ-साथ डबल मीनिंग जोक्स मारने से बिल्कुल नहीं शरमाते हैं।

alia_bhatt.jpg

आलिया भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वह कई बार खुलेआम डबल मीनिंग हंसी-मजाक कर देती हैं।

shahrukh_khan_dm.jpg

शाहरुख खान भी डबल मीनिंग जोक्स मारने में बिल्कुल नहीं कतराते हैं। एक्टर ने एक बार अपने बालों को लेकर एक गंदा जोक भी मारा था।

ranveer_singh.jpg

डबल मीनिंग जोक्स वाली इस लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है। उन्हें आपने अक्सर हंसी-मजाक करते हुए भी देखा होगा।

varun_dhawan.jpg

एक्टर वरुण धवन भी पब्लिक में कुछ भी बोलते हुए नहीं शरमाते हैं। एक बार उन्होंने 'ढिसूम' के प्रमोशन के दौरान भी डबल मीनिंग जोक मारने की कोशिश की थी।

ritesh_deshmukh.jpg

इस लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम भी शामिल है। वो भी कई बार खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मार देते हैं।