18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान छोड़ हिंदुस्तान चली आई थीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, जानें पूरी कहानी

देश के विभाजन का दंश अनगिनत लोगों के दिलों पर एक गहरे जख्म दे रहा था। लोग धर्म के आधार पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बंट रहे थे। 

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Aug 14, 2016

Bollywood Actress Begum Para

Bollywood Actress Begum Para

मुंबई। भारत की आजादी के साथ ही देश के विभाजन का दंश अनगिनत लोगों के दिलों पर एक गहरे जख्म दे रहा था। लोग धर्म के आधार पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बंट रहे थे। अंग्रेजों का राज खत्म हो चुका था, दोनों मुल्कों के लोग बंटवारें के आधार पर उनके हिस्से में आए भू-भाग की तरफ पलायन कर रहे थे, दोनों ओर कत्ल-ए-आम हो रहा था, लोग मजबूरन अपने-अपने घरों को छोड़कर भाग रहे थे। हर वर्ग के लोग अपना रोजगार-पेशा आदि छोड़कर पलायन कर रहे थे। इनमें कुछ बॉलीवुड फिल्मों के कलाकार भी थे, इनमें से एक थीं बेगम पारा। पारा भी बंटवारें में पाकिस्तान चली गईं, लेकिन उनका दिल हिंदुस्तान में ही रहा और पारा हिंदुस्तान के लिए पाकिस्तान को छोड़कर चली आईं।


दिलीप कुमार के भाई से की शादी
25 दिसंबर 1926 को झेलम, पंजाब (ब्रिटिश इंडिया) के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी बेगम पारा ने दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की। बंटवारे के बाद नासिर ने पाकिस्तान में ही रहने का फैसला लिया। उनके तीन बच्चे (एक्टर अयूब खान और दो अन्य) हुए। 1974 में नासिर खान की डेथ हो गई और उसके बाद बेगम पारा ने बच्चों के साथ भारत लौटने का फैसला कर लिया। 1975 में वे हिंदुस्तान आ गईं और इसके दो साल बाद उन्हें यहां की नागरिकता मिल गई।

एक बार फिर लौटीं फिल्मों की ओर
1956 में बॉलीवुड से रिश्ता तोड़ चुकीं बेगम पारा ने करीब 50 साल बाद फिर फिल्मों में वापसी की। संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया (2007) में उन्हें सोनम कपूर की दादी के रोल में देखा गया। इसके पूरे एक साल बाद यानी 9 दिसंबर 2008 को नींद में ही उनकी डेथ हो गई।

ये भी पढ़ें

image

बेगम पारा ने इन फिल्मों में किया था काम
1944 में फिल्म चांद से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद सुहागरात (1948), नया दौर (1953), लैला मजनू (1953) और किस्मत का खेल (1956) जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया।


शूट किया था भारत का पहला बोल्ड फोटोशूट

संबंधित खबरें

बेगम पारा को भारत के पहले बोल्ड फोटोशूट के लिए भी जाना जाता है। 1951 में उन्होंने लाइफ मैगजीन के लिए एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया था। इसमें उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनकर और सिगरेट के कश लगाते हुए ऐसे पोज दिए। जिसके बाद वे बॉलीवुड में फेमस हो गईं। बेगम पारा का यह फोटोशूट उस दौर के फेमस फोटोग्राफर जेम्स बुर्के ने किया था।

ये भी पढ़ें

image