scriptBollywood actress Wearing black lipstick on pink lips fans go crazy | गुलाबी होठों पर ब्लैक लिपस्टिक लगाकर ये हसीनाए हुईं थी ट्रोल, किसी ने कहा 'भूतनी' तो किसी ने .. | Patrika News

गुलाबी होठों पर ब्लैक लिपस्टिक लगाकर ये हसीनाए हुईं थी ट्रोल, किसी ने कहा 'भूतनी' तो किसी ने ..

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2021 02:16:20 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड डीवाज ने डिफरेंट दिखने के चक्कर में अपने गुलाबी होठों पर डार्क ब्लैक लिपस्टिक लगाकर चेहरे काे लुक का कबाड़ा कर डाला। फिर क्या था फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चलिए देखते हैं इन हसीनाओं की तस्वीरें।

Bollywood actress Wearing black lipstick
Bollywood actress Wearing black lipstick

नई दिल्ली। फिल्मी पर्दे की इस रंगीन दुनिया में एक्ट्रेसेस अपने अभिनय के साथ बोल्ड फैशन के लिए भी पहचानी जाती हैं, उनके स्टाइलिश लुक को देख फैंस भी उसे फॉलो करते है। लेकिन कभी कभी अच्छा दिखने के चक्कर में एक्ट्रेस ऐसा मेकअप कर जाती है। कि उनके लिए यह फैशन मुसीबत बन जाता है। और यूजर्स के कमेट्स से उन्हें परेशान तक हो जाना पड़ता है। ऐसी ही कुछ बॉलीवुड डीवाज ने डिफरेंट दिखने कोशिश में अपने गुलाबी होठों पर डार्क ब्लैक लिपस्टिक लगाकर चेहरे का कबाड़ा कर डाला। फिर क्या था फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चलिए देखते हैं इन हसीनाओं की तस्वीरें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.