31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकाश राज करेंगे BJP जॉइन! वायरल ट्वीट पर एक्टर ने दिया जवाब

Prakash Raj BJP Join: हमेशा BJP खिलाफ रहने वाले प्रकाश राज BJP जॉइन कर सकते हैं। इसी पर एक्टर ने जो जवाब दिया है वो सुनकर यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_prakash_raj_join_bjp_before_lok_sabha_election_actor_answer_all_viral_tweet.jpg

प्रकाश राज करेंगे बीजेपी जॉइन?

Prakash Raj BJP Join: बॉलीवुड में विलेन बनकर नाम कमाने वाले एक्टर प्रकाश राज अक्सर विवादित ट्वीट करते रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर राजनीति के खिलाफ बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि एक्टर भारतीय जनता पार्टी यानी BJP में जा सकते हैं। वह राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ट्विटर पर एक ट्वीट वायरल हुआ इसमें कई बाते लिखी हुई हैं...

सोशल मीडिया पर जो ट्वीट वायरल हुआ उसमें लिखा था कि एक्टर प्रकाश राज गुरुवार 4 अप्रैल को 3 बजे बीजेपी जॉइन करेंगे। इस ट्वीट पर हजारों कमेंट आ गए। देखते-देखते ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 3 बजने से कुछ समय पहले ही प्रकाश राज ने इसका जवाब भी दे दिया।

यह भी पढ़ें: Andaz Apna Apna 2: रवीना टंडन लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर करेंगी वापसी!


प्रकाश राज ने हंसने वाला इमोजी बनाकर कहा, 'मुझे लगता है कि उन लोगों ने कोशिश की थी फिर उन्हें एहसास हुआ होगा कि वह लोग इतने अमीर नहीं है कि वो मुझे खरीद सकें। तो दोस्तों आप क्या सोचते हैं?' ऐसे में यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'ये कटाक्ष काफी डरावना है।' वहीं, दूसरे ने लिखा- 'अपनी आवाज उठाने के लिए किसी पार्टी में जानें की जरूरत नहीं है।'