scriptDanny Denzongpa wife Gawa Denzongpa stays away from limelight, She is the queen of Sikkim, See sensational photos | ग्रर्लफ्रेंड से भी खूबसूरत हैं डैनी डेंजोंग्पा की पत्नी, 5 फोटो उड़ा देंगी होश | Patrika News

ग्रर्लफ्रेंड से भी खूबसूरत हैं डैनी डेंजोंग्पा की पत्नी, 5 फोटो उड़ा देंगी होश

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2023 11:36:47 pm

Danny Denzongpa wife : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता डैनी डेंजोंग्पा की वाइफ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। खूबसूरती के मामले में किसी भी एक्ट्रेस को मात दे सकती हैं गावा। उनकी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहीं हैं। जानिए कौन हैं डैनी की पत्नी गावा?

dannydenzongpa.jpg
Danny Denzongpa with her Beautiful Wife Gawa Denzongpa and Daughter
Danny Denzongpa wife Gawa: बॉलीवुड अभिनेता डैनी डेंजोंग्पा तकरीबन 5 दशकों से बॉलीवुड पर राज करते आ रहें हैं। इन दिनों डैनी अपनी फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। लेकिन इन दिनों उनकी वाइफ गावा डेंजोंग्पा (Gawa Denzongpa) की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए पूरी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके डैनी डेंजोंग्पा (Danny Denzongpa) अगले महीने 25 फरवरी को पूरे 75 साल के हो जाएंगे। हालांकि डैनी ने (Danny Denzongpa wife name) बॉलीवुड में ज्यादातर विलेन के रोल ही निभाएं हैं। इसलिए उन्हें कई लोग बॉलीवुड डॉन भी कहते हैं। अपने फिल्मी करियर में डैनी ने कई फिल्में की हैं, जिसमें उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और कई फिल्मों में अपने किरदारों से डराया भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में डैनी काफी शांत स्वभाव के इंसान हैं। वह अपनी लाइफ में उसूलों के बड़े पक्के हैं। आज तक आपने डैनी के बारे में कई खबरें सुनी होंगे, लेकिन उनकी हमसफर यानी की उनकी वाइफ गावा डेंजोंग्पा (Gawa Denzongpa) से जुड़ी कोई खबर नहीं सुनी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.