पोते करण की शादी में जमकर नाचे धर्मेंद्र, 87 की उम्र में लगाए जबरदस्त ठुमके, देखें वीडियो
मुंबईPublished: Jun 18, 2023 03:23:33 pm
Karan Deol Wedding: आज सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई। किसकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई है। करण देओल की शादी में दादा धर्मेंद्र के रोमांचक डांस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। हर कोई उनके डांस का दीवाना हो गया।
Karan Deol Wedding: आज यानी 18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई। शादी में करण देओल और उनकी दुल्हन बनी दृशा आचार्य शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसी बीच बाराती बने दादा धर्मेंद्र का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें धर्मेंद ढोल पर जमकर नाचते नजर आ रहे है।