Katrina Kaif के भाई को डेट कर रही हैं Ileana D Cruz? सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज बन रही हैं सबूत
नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2022 12:20:38 pm
बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में अपना 39वां बर्थ मनाया। उन्होंने अपना बर्थ डे मालदीव में दोस्तों संग सेलिब्रेट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने खूब मस्ती की और इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं, लेकिन क्या आपने इन फोटोज को गौर से देखा और कुछ नोटिस किया? नहीं न तो चलिए हम बताते हैं।


ileana d cruz has found love in katrina kaif brother sebastian laurent michel
ये फोटोज थीं तो Katrina Kaif के बर्थ डे सेलिब्रेशन की, लेकिन इन फोटोज में ध्यान किसी और एक्ट्रेस ने खींचा। दरअसल सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D Cruz) भी नजर आईं, जिसके बाद से खबरों का बाजार गर्म हो गया है कि इलियाना डिक्रूज, कटरीना कैफ की भाभी बन सकती हैं।