5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rashid Khan Death: अब न बरसेंगे सावन, न साजन आएंगे; कैंसर से हार गए उस्ताद राशिद खान

Singer Rashid Khan Death: मशहूर सिंगर राशिद खान का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
india_famous_singer_rashid_khan_passes_away_breathed_his_last_in_kolkata_hospital.jpg

मशहूर शास्त्रीय गायक राशिद खान का निधन

Singer Rashid Khan Death: कोलकाता के ईस्टर्न बाईपास के एक निजी अस्पताल में प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को आचानक निधन हो गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनके पूरे शरीर में संक्रमण तेजी से फैल गया था। 21 नवंबर 2023 को उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके अलावा, वो पहले से ही प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे, जिसका इलाज चल रहा था। उस्ताद राशिद खान के निधन से संगीत जगत में गहरा दुख है।

राशिद खान एक प्रमुख भारतीय संगीतकार और गायक थे। उन्होंने अपने शानदार संगीत के लिए भारतीय संगीत इंडस्ट्री में एक प्रमुख स्थान बनाया था। राशिद खान ने अपनी करियर में विभिन्न फिल्मों और संगीत अल्बमों में गायन किया, जिसमें उनका गाना "तोरे बिना मोहे चैन" बहुत फेमस हुआ था। उन्होंने भारतीय सिनेमा में भी अपने महान योगदान के लिए पहचान बनाई है। उनका गायकी कौशल और भावनात्मक प्रदर्शन उन्हें एक अमूर्त गायक के रूप में माने जाते थे। उनकी मौजूदगी ने संगीत प्रेमियों को दिलों में छू जाने वाले गीतों के माध्यम से जोड़ा। उनके निधन से संगीत जगत में एक बड़ी कमी हुई है और उनकी आवाज़ हमेशा याद की जाएगी।

सिंगर की बात करें तो उनका सुपरहिट गाना 'तोरे बिना मोहे चैन' ने इंडस्ट्री में धूम मचाई थी। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' में भी गाना गाया है। इसके अलावा, उन्होंने 'राज 3', 'कादंबरी', 'शादी में जरूर आना', 'मंटो' से लेकर 'मीटिन मास' जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।