29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाने क्या है BIGG BOSS 11 के इन CONTESTANTS की पहचान, हिना से लेकर आकाश के बीच सभी में हो सकती है तकरार…

जाने क्या है BIGG BOSS 11 के इन CONTESTANTS की पहचान, हिना से लेकर आकाश के बीच सभी में हो सकती है तकरार...

5 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Oct 02, 2017

bigg boss 11

bigg boss 11

जैसा की हम सब जानते है कल से बिग बॅास के नए सीजन का आगाज हो चुका है। शो के शुरु होते ही खिलाड़ियों ने अपने रंग दिखाने शुरु कर दिए हैं। इस बार का शो काफी धमाकेदार नजर आ रहा है। क्योंकि शो की शुरुवात में ही काफी खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ चुके हैं।

इस बार 1 नहीं 2 बिग बॅास के घर होंगे
बता दें कि बिग बॅास 11 इस बार नई-पड़ोसी थीम लाया है जिसके चलते बिग बॅास में 1 नहीं बल्कि 2 घर बनवाए जाएंगे हैं। थीम को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॅास में आते ही कंटस्टेंट्स को दो अलग अलग घरों में भेज दिया जाएगा। साथ ही इस बार बिग बॅास में उन आम लोंगो को बुलाया गया है जो सोशल मीडिया साइट्स पर खासा चर्चित हैं। तो ये हैं वो चर्चित चहरे जो इस बार शो में नजर आएंगे।

बेनफ्शा सूनावाला- एमटीवी रोडीज के 13वें सीजन का हिस्सा रह चुकी बेनफ्शा सूनावाला ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आयेंगी। इनके शो में डांस मूव्स देख आप भी इनके दिवाने हो जाएंगे।

हिना खान- ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने खतरों के खिलाड़ी के बाद अब बिग बॅास 11 में एंट्री ले ली है। ऐसी खबर है कि हाई अमाउंट पर उनकी एंट्री की जा रही है। हिना खान का बयान था की वे क्वीन की तरह जीवन जीती आई हैं ऐसे में बिग बॅास में कैसे रह पाएंगी। लेकिन हीना ने बताया के उन्हें घर के सारे काम आते हैं।

प्रियंक शर्मा- एमटीवी के मशहूर शो रोडीज से फेम हासिल करने वाले प्रियंक शर्मा भी बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनेंगे। कहा जा रहा है की वे अपने आपको लेकर काफी कॅानफिडेंट हैं। ऐसे में वो कैसे बिग बॅास में टिक पात हैं ये बड़ा सवाल है।

हितेन तेजवानी- हितेन टीवी के जाने माने सितारें हैं। लेकिन काफी वक्त से ये इंडस्ट्री से दूर जाते दिखाई दे रहे हैं।

शिल्पा शिंडे- शिल्पा अपने शो भाभी जी घर पर है से हर घर में मशहूर हुई थी लेकिन विकास गुप्ता के साथ एक बहस के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया। बता दें इस बार शो में विकास गुप्ता भी दिखाई देंगे। दोनों ने आते ही सलमान खान के सामने अपने पुराने जख्मों पर नमक छिड़क दिया। ऐसे में ये दोनों घर में कैसे रह पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

विकास कुमार-टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता भी बिग बॉस-11 के प्रतिभागियों में से एक हैं।

जुबेर खान -हसीना पारकर के दामाद जुबेर खान भी बिग बॉस में नज़र आएंगे। ये शख्स दाउद अबरहम के दामाद के नाम से काफी बदनाम हुए। जुबेर की पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया और वे अपने बच्चों से भी ९ महीनों से नहीं मिले। वे इस शो के जरिए बच्चों को ये बताना चाहते हैं की वे एक बहुत अच्छे पिता हैं।

पुनीश शर्मा- पुनीश शर्मा भी इस घर में नज़र आएंगे। लिहाजा इन का मिजाज सभी से कुछ हटकर है। इनका मानना है की ये जहां भी जाते हैं लड़कियां इनकी दिवानी हो जाती हैं। साथ ही इनका जीवन किसी सेलेब्रिटी के जीवन से कम नहीं है। बस इन्हें एक सेलेब्रिटी का टेग चाहिए।

बंदगी कालरा- दिल्ली की इंजीनियर बंदगी कालरा भी इस शो में नज़र आएंगी। इनका कहना है की ये अपने चहरे से कभी ये पता नहीं चलने देंगी के इनके मन में क्या है।

ज्योति कुमारी -यू तो बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनीं बिहार की ज्योति कुमारी एक क्लर्क की बेटी हैं लेकिन इनके सपने किसी आम लड़की से छोटे नहीं हैं। ये एक्ट्रेस बनने का ख्वाब रखती हैं। इनका मानना है की ये काफी मूफट है इसलिए जो भी इनके मन में आता है ये बिना झिझके बोल देती हैं।

आकाश ददलानी -रैपर आकाश ददलानी भी इस घर में नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश बिजनेसमैन हैं। इनका अंदाज भी काफी निराला है। ये रेपर कम बक बक मशीन ज्यादा हैं। कहा जा सकता है ये इस शो के एंटरटेंमेंट पैकेज हैं।

शिवानी दुर्गा -इस बार बिग बॉस के घर में शिवानी दुर्गा भी पहुंची हैं. शिवानी ने पिछले सीजन में बिग बॉस के कंटेस्टेंट स्वामी ओम की तीखी आलोचना करके सुर्खियों में छा गई थीं।

अर्शी खान-अर्शी खान भी होंगी बिग बॉस के घर में। अर्शी वही मॉडल हैं जो खुद को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी की गर्लफ्रेंड बता चुकी हैं। शो में देखकर लगता है की ये काफी लोगों से भिड़ने वाली हैं। कह सकते हैं की शो में रहने के लिए कंटेस्टेंट्स को इनसे बचकर रहना पड़ेगा।

सपना चौधरी-हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी इस बार बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। इस शो के चरिए ये लोगों को बताने आई हैं की ये कोई गलत काम नहीं कर रही। अगर ये गलत हैं तो फिल्मों के आइटम सॅाग्स भी बैन होने चाहिए।

Story Loader