
नई दिल्ली। हॉलीवुड के जानी-मानी कलाकारा एंजेलिना जोली का नाम सबसे खूबसूरत महिला की लिस्ट में शामिल है। एंजेलिना जोली खूबसूरती की पूरी दुनिया ही दीवानी है। लेकिन उनकी एक फैन को ईशनिंदा, हिंसा भड़काने, गलत तरीके से पैसे कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि ईरान में रहने वाली 22 वर्षीय सहर ताबर एंजेलिना जोली की इतनी बड़ी फैन हैं कि उनकी खातिर वो कुछ भी कर सकतीहैं। सहर एंजेलिना की खूबसूरती की इस कदर दीवानी थी कि उनके जैसा दिखने के लिए उसने 50 बार सर्जरी कराई, यहां तक की एंजेलिना जितना वजन करने के लिए डाइट कंट्रोल भी की और 40 किलो वजन कर लिया। स्पेशल डाइट की मदद से वह अपने शरीर की काया को बढ़ने या घटने नहीं दे रही हैं। उन्होंने अपने गाल छिदवाए हैं और बालों का रंग भी पूरी तरह से बदल दिया है।
एंजेलिना जैसा लगने के चक्कर में सहर ने अपने फेस को पूरी तरह खराब कर लिया। ज्यादा सर्जरी होने की वजह से उनका मुंह बहुत डरवाना लगने लगा जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल होने लगी। अक्सर देखा गया कि जब भी सहर कोई तस्वीर डालती तो लोग उन्हें अलग-अलग कार्टून नाम से बुलाते थे।
Published on:
08 Oct 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
