scriptKareena Kapoor Khan Shared Pic With Her New Born Son On Women's Day | महिला दिवस पर Kareena Kapoor ने साझा की छोटे बेटे संग खूबसूरत तस्वीर, मैसेज में वूमेंस के लिए कही खास बात | Patrika News

महिला दिवस पर Kareena Kapoor ने साझा की छोटे बेटे संग खूबसूरत तस्वीर, मैसेज में वूमेंस के लिए कही खास बात

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2021 01:06:49 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • देशभर में मनाया जा रहा है इंटरनेशनल वूमेंस डे ( International Women's Day )
  • एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने स्पेशल डे पर शेयर की बेटे संग फोटो
  • मां-बेटे की ब्लैक एंड वाइट फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल

Kareena Kapoor Khan Shared Pic With Her New Born Son On Women's Day
Kareena Kapoor Khan Shared Pic With Her New Born Son On Women's Day

नई दिल्ली। जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी। तभी से वह सुर्खियों में बनी हुईं थीं। हर कोई बेबो के बच्चे के बारें में जानना चाहता था। वहीं 21 फरवरी को जब एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, तब एक्ट्रेस के चाहने वालों में बेसब्री और भी बढ़ गई थी। सभी बेबो के बेटे की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक्ट्रे्स ने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पहली तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा है। साथ ही उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.