scriptlaal singh chaddha director advait chandan reacts on paid trolls being hired for aamir khan film | 'आमिर खान को ट्रोल करने के दिए जा रहे पैसे', सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है डायरेक्टर का ये पोस्ट | Patrika News

'आमिर खान को ट्रोल करने के दिए जा रहे पैसे', सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है डायरेक्टर का ये पोस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2022 10:50:16 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

इन दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की चारो ओर चर्चा हो रही है फिर चाहे वो फिल्म को Boycott करने की मांग को लेकर हो या फिल्म की कहानी को लेकर। हर रोज फिल्म से जुड़ी कोई खबर या पोस्ट देखने को मिल ही ही जाती है। इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन की एक पोस्ट सोशल मीडिया परतेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर सब दंग रह गए हैं।

laal singh chaddha director advait chandan reacts on paid trolls
laal singh chaddha director advait chandan reacts on paid trolls
अद्वैत चंदन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं। यह सुनकर गहरा दुख हुआ और यह पूरी तरह से अनफेयर है। मैं उन्हें फ्री में ट्रोल क्यों कर रहा हूं? बॉयकॉट की खबरों के बीच अब फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत का ये पोय्ट खूब वायरल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.