scriptपापा के बिना उजड़ जाएगी Malaika Arora की दुनिया, 5 फोटो देखकर भर आएंगी आंखें, फट जाएगा कलेजा | Malaika Arora father suicide case strong bonding actress sad and in dilemma | Patrika News
बॉलीवुड

पापा के बिना उजड़ जाएगी Malaika Arora की दुनिया, 5 फोटो देखकर भर आएंगी आंखें, फट जाएगा कलेजा

Malaika Arora और उनके पिता अनिल अरोड़ा के बीच एक बहुत ही खास बॉन्डिंग थी। अनिल अरोड़ा अपनी बेटियों पर जान छिड़कते थे, और उनके साथ बिताए गए पलों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें मौजूद हैं।

मुंबईSep 11, 2024 / 05:13 pm

Vikash Singh

Malaika Arora Father Suicide Case: मलाइका के लिए आज का दिन बेहद ही मनहूस खबर लेकर के आया। उनके लाइफ में सबसे करीब रहे। पिता अनिल अरोड़ा ने कुछ समय पहले छत से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरा बॉलीवुड सदमे में है।

पिता के बिना सूना हो जाएगा मलाइका का आंगन

मलाइका के पिता की मौत की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है, फैंस को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि मलाइका अब अपने पिता से कभी नहीं मिल पाएंगी।
malaika with her father

पिता के साथ स्ट्रांग थी मलाइका की बॉन्डिंग

मलाइका अरोड़ा और उनके पिता अनिल अरोड़ा के बीच एक बहुत ही खास बॉन्डिंग थी। अनिल अरोड़ा अपनी बेटियों पर जान छिड़कते थे, और उनके साथ बिताए गए पलों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें मौजूद हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं और मलाइका को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं।
malaika with her father

हर इवेंट में साथ रहते थे अनिल

मलाइका के हर इवेंट में उनके पिता अनिल अरोड़ा साए की तरह उनके साथ रहते थे। तलाक के बाद भी अनिल ने अपनी बेटी का साथ नहीं छोड़ा, जिससे मलाइका को इस कठिन दौर से निकलने में मदद मिली।
malaika with her father

पिता के साथ बिताए गए पलों को करती थीं सोशल मीडिया पर शेयर

मलाइका अक्सर अपने पापा के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं। आज वह पल उनके लिए केवल यादें बनकर रह गए हैं।
malaika with her father

फैंस दे रहे हैं सांत्वना

फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से मलाइका को इस दुखद घड़ी में सांत्वना दे रहे हैं, और उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पापा के बिना उजड़ जाएगी Malaika Arora की दुनिया, 5 फोटो देखकर भर आएंगी आंखें, फट जाएगा कलेजा

ट्रेंडिंग वीडियो