
मलाइका अरोड़ा की बेटे अरहान के साथ व्हाट्सएप चैट लीक
Malaika Arora Son Secret Whatsapp Chat: मलाइका अरोड़ा को मदर्स डे पर उनके बेटे अरहान ने अनोखे तरीके से विश किया जिसकी व्हाट्सअप चैट लीक हो गई है। मलाइका और उनके बेटे अरहान की चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस चैट में एक्ट्रेस के बेटे अरहान ने उनकी कीमती चीजें और कपड़े बेच देने की बात लिखी है। आइए बताते हैं क्या है वायरल चैट की सच्चाई?
अरहान खान ने अपने इंस्टग्राम के लेटेस्ट स्टोरी पर मां मलाइका के साथ हुई व्हाट्सअप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इस स्क्रीनशॉट में मलाइका अरोड़ा और अरहान के बीच हैरान करने वाली चैट है। वायरल हो रहे चैट के स्क्रीनशॉट में बातचीत की शुरुआत अरहान द्वारा मलाइका को मदर्स डे की विश करने से हुई, जिसके जवाब में उन्होंने "धन्यवाद" के साथ सवाल किया, "क्या आप मुझे समझ पाए?"
बेटे अरहान ने मजाक में कहा, "मैंने आपके कपड़े बेच दिए," एक दिल का इमोजी जोड़कर और "लव यू" कहा। इस पर मलाइका ने जवाब दिया, "पैसे का इस्तेमाल मुझे कुछ दिलाने के लिए करो।" अरहान ने पलटवार करते हुए कहा, ''तुम्हारे कपड़े बेचकर जो पैसे मिले, उससे मैं तुम्हारे लिए कुछ खरीदूंगा।'' अरहान ने इस चैट को खत्म करते हुए कहा, "महान दिमाग एक जैसा सोचते हैं।"
मलाइका अरोड़ा को बीते दिनों ‘झलक दिखला जा 11’ को जज करते हुए देखा गया था। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर जिम या योग करते हुए वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान का पॉडकास्ट डंब बिरयानी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
Published on:
14 May 2024 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
