KK, Sidhu Moosewala से लेकर Lata दीदी तक ये फेमस सिंगर्स जो हुए खामोश, इसी साल दुनिया को कहा अलविदा
Shooting commences for my new film …. pic.twitter.com/wEQmCmayRD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 14, 2022
खबरों की माने तो बिश्नोई समुदाय काला हिरण को बेहद पवित्र मानते हैं, जिसके शिकार मामेल में सलमान खान का नाम आने को लेकर उनके काफी नाराज थे और इसी के चलते उसकी ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. बता दें कि साल 2008 में लॉरेंस बिश्नोई ने अदालत के बाहर खड़े होकर सलमान को धमकी देते हुए कहा था कि 'वे जोधपुर में सलमान खान को मार देंगे'. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि 'अभी तो मैंने कुछ किया नहीं है, लेकिन जब सलमान खान को मारेंगे तो पता चल जाएगा. फिलहाल मुझे फालतू में घसीटा जा रहा है'.