
pari parmanu
हाल में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोकरण' की रिलीज डेट २ मार्च अनाउंस की गई है। जबकि अनुष्का शर्मा स्टारर सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म 'परी' की रिलीज डेट पहले २ मार्च फाइनल की जा चुकी है। दोनों ही फिल्में प्रेरणा अरोड़ा, अर्जुन एन कपूर और क्रिएज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हैं।
को-प्रोड्यूसर प्रेरणा ने एक विशेष बातचीत में बताया, 'हां 'परी' और 'परमाणु' एक ही दिन रिलीज होगी। उन्होंने अपने इस निर्णय पर बात करते हुए कहा, 'जब ड्राइव की रिलीज डेट में बदलाव किया गया था तो हमने सोचा कि परमाणु की रिलीज के लिए यह सही वक्त है। क्योंकि यह होली का टाइम है और यह एक बड़ा वीकेंड है। उनके पास ४००० हजार थियेटर्स है और ये दोनों की फिल्में अलग-अलग जोनर की है इसलिए इनके बीच टकराव जैसी कोई बात नहीं।
जब 'ड्राइव' दो मार्च को रिलीज हो रही थी तो मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। लेकिन जब 'ड्राइव' पोस्टपोन हुई तो जॉन ने इस तारीख को आने का निर्णय लिया। यह एक बहुत बड़े बजट की मूवी है। इसलिए हमने सोचा कि इसकी रिलीज के लिए होली ही सही टाइम था। क्योंकि 'परमाणु' और 'परी' एक-दूसरे के बिजनेस प्रभावित नहीं करेंगी।
बता दें कि परी एक हॉरर फिल्म है जिसमें अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में साफ दिखता है कि उन पर किसी आत्मा का साया है जो पूरी फिल्म में उनपर हावी होने की कोशिश में लगा रहता है। वहीं परमाणु काफी हद तक एक पॉलिटिकल टॉपिक पर आधारित फिल्म है।
Updated on:
25 Jan 2018 10:29 am
Published on:
24 Jan 2018 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
