8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैरी कॉम के बाद इस बड़ी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी की बॅायोपिक में नजर आएंगी प्रियंका! जानें पूरी खबर

हॅालीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा चुकी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें अब अमेरिकी टीवी करते-करते पूरे तीन साल हो चुके हैं। अब पीसी एक बार फिर बॅालीवुड में वापसी करने पर विचार कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 10, 2018

priyanka chopra to cast in mitali raaj biopic

priyanka chopra to cast in mitali raaj biopic

बॅालीवुड के बाद अब हॅालीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा चुकी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें अब अमेरिकी टीवी करते-करते पूरे तीन साल हो चुके हैं। और अब पीसी एक बार फिर बॅालीवुड में वापसी करने पर विचार कर रही हैं। उनकी अनाउंसमेंट करने की देरी थी की प्रियंका को अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्माता-निर्देशकों की लाइन लग गई है। बता दें वह जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। इसी के साथ खबर है कि उन्होंने एक बॅायोपिक भी साइन कर ली है। बता दें यह बॅायोपिक महिला क्रिकेटर मिताली राज की है। जी हां, मैरी कॉम का रोल अदा कर चुकी प्रियंका अब मिताली जैसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी की बॅायोपिक में काम करने जा रही हैं।

हाल में जब इस बार में फिल्म के निर्देशकों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पीसी से बेहतर इस रोल को कोई नहीं निभा सकता। उन्हें लगता है पर्दे पर प्रियंका उनके किरदार से न्याय कर सकेंगी। फिलहाल निर्माता की प्रियंका से शुरुआती बातचीत हुई है।

बता दें पिछले दिनों जब मिताली ने मीडिया से बातचीत की थी तो उन्होंने कहा था, ' प्रियंका और मेरी पर्सनैलिटी मेल खाती है। हमारी कद-काठी और चेहरे के हाव-भावों की समानता के कारण मैं चाहती हूं वह पर्दे पर मेरा रोल निभाएं।'

गौरतलब है कि पीसी सलमान की फिल्म 'भारत' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। इतना ही नहीं वह सलमान की इस फिल्म के बाद 'द स्काई इज पिंक' नाम की एक और फिल्म में भी काम करने जा रही हैं। 'द स्काई इज पिंक' नाम की इस फिल्म के बारे में प्रियंका ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक ड्राफ्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- तैयारी शुरू हो गई। #hindimovie। यह उनके स्क्रिप्ट की कॉपी है, जिसपर लिखा है- लेखक- सोनाली बोस, हिंदी डायलॉग- जूही चतुर्वेदी।