
Mia Malkova
राम गोपाल वर्मा की बोल्ड फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' का ट्रलेर जारी हो गया है। यह ट्रेलर बहुत ही बोल्ड है। बता दें कि रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में पोर्न स्टार मिया मिल्कोव डेब्यू कर रही हैं। रामगोपाल वर्मा ने फेसबुक पर अपनी फिल्म के ट्रेलर के बारे में लिखा,'गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ न तो फिल्म है, न ही शॉर्ट फिल्म और न ही सीरीज...यह सिर्फ मिया मल्कोवा के बारे में है।' साथ ही उन्होंने लिखा, 'बतौर एक इंसान और फिल्ममेकर 'गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ' की गहराई में पूरा यकीन करता हूं। बता दें इसका फाइनल वर्जन 26 जनवरी को सुबह 9 बजे रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि अभिनेत्री सनी लियोन भी पोर्न स्टार थी और बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। हांलांकि सनी सनी लियोन को शुरू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर बॉलीवुड में जगह बना ली है। अब रामगोपाल वर्मा ने पोर्न स्टार मिया मिल्कोवा को लेेकर फिल्म बना रहे हैं। बता दें कि हाल ही में रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था, जो कि काफी बोल्ड था।
रामगोपाल वर्मा ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया साइट्स पर डाला। रामगोपाल वर्मा की इस आगामी फिल्म के पोस्टर में मिया मिल्कोवा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही थी। पोस्टर जारी करने के साथ राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने मिया मिल्कोव के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा था,'हे मिया, फिल्म गॉड,सेक्स एंड ट्रूथ करना बहुत ही दिमाग लगाने वाला और शानदार एक्सपीरियंस था...मैंने कभी भी सनी लियोन के साथ शूट नहीं किया है लेकिन 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' के दौरान हुए एक्सपीरियंस को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा।'
वहीं मिया मिल्कोव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस फिल्म के शूट के बारे में जानकारी दी थी। मिया मिल्कोव ने ट्वीट करते हुए लिखा,'भारतीय फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने मेरे साथ यूरोप में 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' नाम से वीडियो शूट किया है। सनी लियोन के बाद में दूसरी एडल्ट स्टार हूं जिसने किसी भारतीय फीचर फिल्म मेकर के साथ काम किया है।' गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा की इस आगामी फिल्म का ट्रेलर 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि रामगोपाल वर्मा इससे पहले भी एडल्ट कंटेट को लेेकर एक वेब सीरीज बना चुके हैं। इससे पहले रामगोपाल वर्मा की बोल्ड वेब सीरीज 'गन्स ऐंड थाईस'काफी सुर्खियों में रही थी।
Updated on:
16 Jan 2018 07:29 pm
Published on:
16 Jan 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
