अपना वाजा निभाते हुए एक्टर ने दौरान एक्टर ने ना सिर्फ दलबीर को कंधा दिया बल्कि उन्हें मुखाग्नि भी दी।Kind gesture by @RandeepHooda s he attends the funeral of Dalbir Kaur, sister of Sarabjit Singh who died in Pakistan jail, at village Bhikhiwind near Amritsar. Randeep Hooda has acted the role of Sarabjit Singh in the Bollywood movie titled "Sarbjit." #randeephooda #Bollywood pic.twitter.com/UNRkS9T9c6
— Raminder Pal Singh (@Raminder_Pal) June 26, 2022
साल 1990 में भिखीविंड गांव के रहने वाले सरबजीत सिंह नशे में सीमा पार करके पाकिस्तान चले गए थे। वहां उन्हें पुलिस ने पकड़कर बम धमाकों का आरोपी करार दे दिया। पुलिस ने दावा किया कि सरबजीत सिंह भारत का जासूस है और मनजीत सिंह बनकर वो भारत से पाकिस्तान आया था। पाकिस्तान की अदालत ने भी सरबजीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई। इसके बाद उनकी बहन दलबीर कौर ने अपने भाई की वतन वापसी के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी पर वो सफल नहीं हो पाईं।
इसके बाद 2016 में सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म 'सरबजीत' बनी। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत और ऐश्वर्या राय बच्चन ने दलबीर कौर की भूमिका निभाई थी। फिल्म 69वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई थी। वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसको एवरेज रिएक्शन मिला था।