6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर राशिद खान के टॉप 10 गाने सुनकर खो जाएंगे आप, मरने से पहले इतिहास रच गया है ये गायक

Rashid Khan Top 10 Song: मशहूर सिंगर राशिद खान का निधन हो गया है। सिंगर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें से एक 'जब वी मेट' का 'आओगे जब तुम ओ साजना' भी शामिल है।  

less than 1 minute read
Google source verification
rashid_khan_passed_away_listen_his_top_10_famous_song_of_full_carrier_.jpg

हमेशा याद की जाएगी उस्ताद राशिद की आवाज

Rashid Khan Top 10 Song: शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को आचानक निधन हो गया। 55 साल के उस्ताद राशिद खान को लेकर 23 दिसंबर को खबरें आई थीं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह उस दैरान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। इस वजह से उनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। राशिद खान ने इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं। सिंगर के टॉप गानों की बात करें तो वह इंडस्ट्री में 'तोरे बिना मोहे चैन' नहीं जैसा सुपरहिट गाना गाया था।

कैसी थी रशीद खान की ने संगीतीय करियर?
राशिद खान 11 साल की आयु में अपना पहला संगीत कार्यक्रम किया था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए साल 1978 में, उन्होंने दिल्ली में आईटीसी के एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन किया था। इसके बाद अप्रैल 1980 में, जब निसार हुसैन खान आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी (एसआरए), कलकत्ता चले गए, तो राशिद खान भी 14 साल की उम्र में अकादमी में शामिल हो गए। साल 1994 तक उन्हें एक संगीतकार के रूप में स्वीकार किया गया। इसके बाद वो गाने और बजाने भी लगे। फिर बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए। आइए उनके टॉप 10 गानों को सुनते हैं।





राशिद खान की 'तोरे बिना मोहे चैन' जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।




वह शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में ‘अल्लाह ही रहम’ भी गाना गा चुके हैं।



राशिद खान इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज 3’ के गाने ‘दीवाना कर रहा है’ को डायरेक्ट किया है।



फिल्म 'कादंबरी' का गाना ‘भारा बदरा’ में भी उस्ताद राशिद खान ने अपनी आवाज से लोगों को मोहित किया था।



राशिद खान की अगर कोई गाना सबसे फेमस हुआ था वो ‘आओगे जब तुम साजना’ था।