ये है Bollywood की सबसे फेमस Love Story, दिल टूटने पर किया था ये काम
नई दिल्लीPublished: Nov 28, 2021 02:31:50 pm
फिल्मी पर्दे पर हमने लाखों प्रेम कहानियां देखी जो बनी औऱ बिगड़ीं। किसी का अंत बहुत प्यारा तो किसी का बहुत दर्दनाक रहा। हालांकि ऐसा ही कुछ हाल स्टार्स की असल जिंदगी में भी देखना को मिला।
फिल्मी पर्दे पर हमने लाखों प्रेम कहानियां देखी जो बनी औऱ बिगड़ीं। किसी का अंत बहुत प्यारा तो किसी का बहुत दर्दनाक रहा। हालांकि ऐसा ही कुछ हाल स्टार्स की असल जिंदगी में भी देखना को मिला। ऐसी ही एक किस्सा है सुपरस्टार संजय दत्त का जिनके प्यार की कहानिंया इंडस्ट्री में बच्चा-बच्चा भी जानता है।